सीजी भास्कर 2 दिसम्बर भारत इस साल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस—International IDEA—की कमान संभालने जा रहा है। India IDEA Chairmanship के तहत 3 दिसंबर 2025 को स्टॉकहोम में होने वाली Council of Member States की बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे। यह क्षण भारत के लोकतांत्रिक सफर के लिए किसी मील के पत्थर से कम नहीं माना जा रहा।
CEC ज्ञानेश कुमार लेंगे नेतृत्व की जिम्मेदारी
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, जिनके नेतृत्व में देश की निर्वाचन प्रणाली लगातार आधुनिक और पारदर्शी बनी है, अब इंटरनेशनल IDEA में भी भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे। संगठन को 2003 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में observer status मिला था, और अब भारत उसकी अध्यक्षता ग्रहण कर अपनी वैश्विक भूमिका और मजबूत करने वाला है।
90 करोड़ मतदाताओं वाले देश का अनुभव होगा दुनिया के बीच साझा
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत के पास वोटर मैनेजमेंट और चुनावी नवाचारों का विशाल अनुभव है। India IDEA Chairmanship के जरिए यह अनुभव दुनिया के अन्य निर्वाचन प्रबंधन निकायों (EMBs) तक पहुंचेगा, जिससे वैश्विक स्तर पर चुनावी प्रक्रियाओं को अधिक कुशल और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
भारत के लिए यह मौका न सिर्फ कूटनीतिक महत्व रखता है बल्कि प्रशासनिक सहयोग और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन चुनाव प्रबंधन में भी इसकी भूमिका बढ़ाएगा।
1995 में शुरू हुआ था इंटरनेशनल IDEA का सफर
इंटरनेशनल IDEA एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 1995 में लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई थी। आज इसके 35 सदस्य हैं और अमेरिका व जापान इसमें पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हैं। संगठन का मुख्य फोकस है—समावेशी, जवाबदेह और स्थायी लोकतांत्रिक ढांचे तैयार करना।
भारत इस संस्था का संस्थापक सदस्य रहा है और अब दूसरी बार अपनी सहभागिता को एक नए स्तर पर ले जा रहा है।
ECI और IDEA मिलकर बढ़ाएंगे वैश्विक सहयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) उन तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा करेगा, जिन्हें भारत ने वर्षों में विकसित किया है। Global Electoral Practices पर संयुक्त कार्य से चुनाव प्रक्रिया और भी पारदर्शी, सुगम और आधुनिक बनने की उम्मीद है।
