सीजी भास्कर, 3 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर दक्षिण वन परिक्षेत्र में लगाए गए ट्रैप कैमरों में वयस्क नर बाघ की बेहद स्पष्ट तस्वीर सामने आई है। डीएफओ दिनेश पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वन भूमि कक्ष क्रमांक 1080 में स्थापित तीन कैमरों में से एक कैमरे में बाघ का मूवमेंट साफ दिखाई दिया है। क्षेत्र में (Tiger Sighting) की यह पुष्टि वन विभाग के लिए बड़ी जानकारी मानी जा रही है।
दो दिन पहले औंधी तहसील के नवागढ़ गांव के इर्द–गिर्द बाघ की उपस्थिति दर्ज की गई थी। इसी दौरान बाघ ने गांव की एक पालतू गाय का शिकार भी कर लिया था। क्षेत्र में बाघ के पगमार्क मिलने के बाद वन विभाग का अमला पहले से ही सतर्क था और लगातार निगरानी रख रहा था।
वन विभाग ने लगाए कैमरे, मिली तस्वीर
संभावित मूवमेंट को देखते हुए मंगलवार को वन विभाग की टीम ने नवागढ़ गांव के पास जंगल में तीन ट्रैप कैमरे लगाए थे। इन्हीं कैमरों में वयस्क बाघ की साफ तस्वीर कैद हुई है। इसके बाद विभाग ने इलाके में पेट्रोलिंग और निगरानी और तेज कर दी है।
ग्रामीणों में दहशत, सतर्क रहने की अपील
बाघ की आमद के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग ने क्षेत्रवासियों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। विभाग का क्षेत्रीय अमला लगातार अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। इलाके को अभी भी संवेदनशील माना जा रहा है और विभाग किसी भी संभावित जोखिम से निपटने की तैयारी में है। अधिकारियों ने कहा कि (Tiger Sighting) के बाद मानपुर दक्षिण वन क्षेत्र में सुरक्षा उपाय और भी मजबूत किए जा रहे हैं।


