सीजी भास्कर, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार सुबह आयकर विभाग ने लोहा और स्टील कारोबारियों के करीब 50 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई (Income Tax Raid) शुरू कर दी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जिले में स्पंज आयरन, स्टील रोलिंग मिल, पावर प्लांट और भूमि कारोबार से जुड़े व्यापारियों के घरों, दफ्तरों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में एक साथ छापेमारी की जा रही है।
इस कार्रवाई को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने हेतु 100 से अधिक CRPF जवानों की तैनाती की गई है। आयकर विभाग की कई टीमें सुबह-सुबह दस्तावेज, लेनदेन रिकॉर्ड, अकाउंट बुक्स और डिजिटल डिवाइस की जांच में जुट गई हैं (Income Tax Raid)। जमीन कारोबार से जुड़े कई व्यापारियों के ठिकानों पर भी टीमों ने महत्वपूर्ण वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले हैं।
यह एक्शन ऐसे समय में आया है जब ठीक एक सप्ताह पहले 30 नवंबर को ईडी ने मेडिकल कॉलेज मान्यता रिश्वतखोरी केस में देश के 8 राज्यों में छापेमारी की थी। इस जांच में रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज भी शामिल रहा, जहां से ईडी ने मोबाइल, DVR, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव समेत कई डिजिटल सबूत जब्त किए थे।
इसके पहले 24 नवंबर को ACB–EOW की संयुक्त टीमों ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में 19 ठिकानों पर तड़के छापेमारी की थी। यह कार्रवाई DMF घोटाला और शराब घोटाला मामलों से जुड़ी जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी। DMF मामले में हरपाल सिंह अरोड़ा और उनसे जुड़े ठेकेदारों के 11 ठिकानों पर सर्च की गई थी, वहीं शराब घोटाले में जेल में बंद अनिल टुटेजा और निरंजन दास से जुड़े 8 ठिकानों पर रेड हुई थी।
लगातार चल रही इन बड़ी कार्रवाइयों ने छत्तीसगढ़ के कारोबारी और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है, और संकेत हैं कि आने वाले दिनों में और नाम जांच एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं।


