सीजी भास्कर, 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 50 साल की एक अधेड़ महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जब महिला बेसुध हो गई तो दरिंगदी की। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित भाठा गांव अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड का है। जानकारी के मुताबिक महिला महासमुंद जिले के सरायपाली की रहने वाली है। तीन दिन पहले पारिवारिक विवाद की वजह से वह घर छोड़कर रायपुर आ गई थी और बस स्टैंड में ही रह रही थी। महिला पर बस ड्राइवर और कंडक्टर की पहले से ही बुरी नजर थी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात दोनों ने महिला को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाया और उससे दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने बस ड्राइवर सोनीलाल झरिया को गिरफ्तार किया है।