सीजी भास्कर, 6 दिसंबर | छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक Domestic Violence Case ने अचानक तूल पकड़ लिया, जब एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने अपने ASI पति की पिटाई कर दी। आरोप है कि पति नशे में धुत होकर घर आया और बहस के बाद बेटी को पीटने लगा। पत्नी ने बताया कि यह पहली बार नहीं था, घर में तनाव और शराब से जुड़े झगड़े काफी समय से चल रहे थे।
बेटी पर हाथ उठाया तो फूटा गुस्सा
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के पुलिस शिकायत शाखा में पदस्थ ASI प्रशांत कुमार प्रकाश शुक्रवार देर शाम शराब पीकर घर पहुंचे। घर में कदम रखते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और थोड़ी ही देर में उन्होंने अपनी बेटी को पीटना शुरू कर दिया।
पत्नी प्रियंका का कहना है कि पति के इस व्यवहार से वे लंबे समय से परेशान थीं, लेकिन जब बेटी पर हमला देखा, तो उन्होंने आगे बढ़कर जवाब देना जरूरी समझा।
Domestic Violence Case : ASI ने खुद भेजी चोटों की तस्वीरें
मारपीट में ASI प्रशांत को चेहरे, सिर और गले में चोटें आईं। उन्होंने खुद अपनी तस्वीरें भेजते हुए दावा किया कि पत्नी ने उन्हें अचानक हमला करके घायल कर दिया, और विवाद की वजह “गोल्ड ज्वेलरी” का मांगना था। उनका कहना है कि सोते समय उन पर हमला हुआ।
हालांकि यह बयान पत्नी के आरोपों से बिल्कुल उलट है।
पत्नी का आरोप—“शराब पीकर रोज झगड़ा, बेटी को मारा तो हाथ उठाया”
प्रियंका ने बताया कि पति अक्सर नशे की हालत में घर आते हैं और विवाद खड़ा कर देते हैं। उनका कहना है कि बेटी पर हाथ उठाना ही वो आखिरी वजह बनी, जिसने उन्हें प्रतिकार करने पर मजबूर किया।
उन्होंने किसी थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पड़ोसियों के अनुसार घर में तनाव के हालात पहले भी दिखते रहे हैं।
Domestic Violence Case : अनुकंपा नियुक्ति और लगातार बदलती पोस्टिंग
प्रशांत को पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वे पूर्व में सरगुजा के एक बड़े कार्यालय में पदस्थ थे। बताया जाता है कि शराब से जुड़ी शिकायतों के कारण ही उनकी पोस्टिंग बदली गई थी।
प्रियंका अंबिकापुर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं और स्थानीय लोगों के अनुसार उनकी छवि शांत और संयमी मानी जाती है।


