सीजी भास्कर, 8 दिसंबर। देश की सबसे बड़ी अदालत सर्वोच्च अदालत ने इंडिगो की कई उड़ानों के रद्द (Flights Cancelled) होने से लाखों यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार किया है। सीजेआई सूर्यकांत ने कहा हम जानते हैं कि लाखों लोग फंसे हुए हैं। हो सकता है कि उनमें से कुछ लोगों का अति आवश्यक काम हो और वे नहीं कर पा रहे हो। लेकिन भारत सरकार ने इस मामला का संज्ञान लिया है। समय पर कदम उठाया गया है। अभी हमें कोई तत्परता नहीं आती है।
बता दें लगातार सातवें दिन भी इंडिगो (Flights Cancelled) की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हो रही है। इस मामले पर टॉप कोर्ट में पिटीशन दाखिल कर जल्द सुनवाई करने की मांग की, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि सरकार ने इस केस का संज्ञान लिया है और कार्रवाई कर रही है।
इंडिगो ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अहमदाबाद हवाई अड्डे, बेंगलूरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, असम के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरडोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे,जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई है। जिससे यात्रियों को बड़ी समस्या हो रही है।
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सुबह 8 बजे तक इंडिगो की 18,बेंगलूरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईएएल) पर इंडिगो की कुल 127 , हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 77, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर 134 उड़ानें रद्द हुई।


