सीजी भास्कर, 8 दिसंबर। राज्य सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के 38 अधिकारियों का स्थानांतरण (CG Transfer Breaking News) कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों की नई पदस्थापना तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। सूची में विभिन्न जिलों से जुड़े एसडीएम, तहसीलदार स्तर के अधिकारी एवं कई महत्वपूर्ण जिम्मेदार पद शामिल हैं।
सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक कामकाज को और अधिक परिणामकारक बनाना तथा फील्ड स्तर पर निर्णय प्रक्रिया को मजबूत करना बताया गया है। आदेश में यह भी निर्देश है कि सभी अधिकारी निर्धारित समय पर नए कार्यस्थल में पदभार ग्रहण करें।
इसे शासन की ओर से बेहतर प्रशासनिक संतुलन व संसाधन प्रबंधन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। (CG Transfer Breaking News)। सूत्रों के अनुसार, भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर ऐसे और बदलाव संभव हैं।




