सीजी भास्कर, 1 सितंबर। दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 20 दिन के भीतर स्वाइन फ्लू के 23 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग भी बीमारी को लेकर अलर्ट मोड में है। सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री तलाश रहा है। कल बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर 4 निवासी एक व्यक्ति, इससे पहले सेक्टर 5 और कुम्हारी निवासी 2 बुजुर्गों की स्वाइन फ्लू से जान गई है, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें कि भिलाई में स्वाइन फ्लू संक्रमण अधिक देखने को मिल रहा है। 30 अगस्त को एक ही दिन में 3 नए मरीज और मिले है और सभी भिलाई के कोहका, कैंप क्षेत्र से हैं। तीनों मरीजों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं भिलाई में श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में 2-2 मरीजों का इलाज और तीन मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है।दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के जरिये सभी सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। जहां भी स्वाइन फ्लू के नए मरीज मिल रहे हैं, वहां उनके परिजनों और पड़ोसियों की जांच की जा रही है। आसपास से कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच कर उन्हें दवा दी जा रही है। स्वाइन फ्लू से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।