सीजी भास्कर, 9 दिसंबर। राजधानी रायपुर में एक लेडी कांस्टेबल को शादी डॉट कॉम (Online Dating Blackmail) के जरिए ठगने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। खुद को डॉक्टर बताने वाले आरोपी ने महिला कांस्टेबल को पहले विश्वास में लिया, फिर उसकी फोटो एडिट कर अश्लील तस्वीर में बदलकर वायरल करने की धमकी दी और 4 लाख रुपये की वसूली कर ली।
शादी वेबसाइट पर हुई थी मुलाकात
जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला कांस्टेबल की मुलाकात आरोपी से शादी डॉट कॉम पर हुई थी। आरोपी ने स्वयं को दिल्ली का डॉक्टर बताकर महिला को झांसे में लिया। दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती रही, जिससे महिला उसके भरोसे में आ गई। (Online Dating Blackmail)
(Online Dating Blackmail) रायपुर में दुष्कर्म का प्रयास
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रायपुर आया था और इसी दौरान उसने महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी की और बाद में संबंध बिगड़ने के बाद उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
फोटो एडिट कर धमकी, फिर वसूले 4 लाख रुपये
आरोपी ने महिला कांस्टेबल की तस्वीरों को एडिट कर उन्हें अश्लील फोटो में बदल दिया। इसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए 4 लाख रुपये वसूल लिए।
महिला की शिकायत पर FIR दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308, 318, 351, 62 और 64 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।


