सीजी भास्कर 10 दिसम्बर Bhilai Murder Case : दुर्ग जिले के उतई इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका को पहले मोमोज और चायनीज पकौड़ा खिलाया, उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर चापर से हमला किया और पेट्रोल डालकर जला दिया। घटना को अंजाम देने वाला युवक और पीड़िता दोनों लंबे समय से केटरिंग के काम में साथ थे, जहां नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया।
अफेयर में बढ़ता दबाव बना तनाव की वजह
विजय बांधे (24) और उर्मिला निषाद (30) करीब दो से तीन साल से रिश्ते में थे। दोनों पहले से शादीशुदा थे, लेकिन काम के दौरान आए करीबियों ने हालात बदल दिए। उर्मिला लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि विजय अपने पारिवारिक तनाव, पत्नी की गर्भावस्था और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था।
इसी दबाव से छुटकारा पाने के लिए युवक महीनों से उर्मिला को रास्ते से हटाने की योजना बना रहा था।
नहर किनारे सुनसान मैदान बना हत्या का ज़रिया
7 दिसंबर की शाम विजय उर्मिला के घर पहुंचा और उसे पाटन में काम होने का बहाना देकर बाइक में बैठाकर उतई के पास पुरई गांव की नहर के किनारे ले गया। रास्ते में दोनों के लिए मोमोज और चाईनीज पकौड़ा पैक कराए। खाना खाने के दौरान ही उसने अचानक चापर निकाली और उर्मिला के गले पर वार कर दिया।
उर्मिला गिरते ही उसने कई और वार करके उसे वहीं खत्म कर दिया। बाद में आरोपी ने पास से पैरा इकट्ठा कर शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी ताकि पहचान न हो सके।
खुद को बचाने गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचा थाने
वारदात के बाद विजय अपने गांव करगाडीह भाग गया और वहां से हालात पर नजर रखता रहा। दो दिन बाद वह वापस शहर आया और खुद को सुरक्षित दिखाने के लिए 9 दिसंबर को थाने जाकर उर्मिला की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंच गया।
लेकिन उसका बयान, समय और हुलिए की जानकारी संदिग्ध लगी। पूछताछ में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो विजय टूट गया और पूरी घटना का खुलासा कर दिया।
पैसों को लेकर भी होता था झगड़ा
पूछताछ में सामने आया कि विजय कई बार उर्मिला से पैसे ले लेता था और इस बात को लेकर दोनों में तीखी बहसबाजी भी होती रहती थी। उर्मिला अक्सर उसे सार्वजनिक रूप से डांट देती थी, जिससे वह और चिड़चिड़ा हो गया था।
इन्हीं विवादों और शादी के दबाव ने उसके दिमाग में हत्या की योजना पक्की कर दी। बीते 15 दिनों से वह सही मौके की तलाश में था। चापर भी उसने सुपेला से खरीदा था और पेट्रोल अलग से भरवाया था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुली कई परतें
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना पूरी योजना बनाकर की गई थी। आरोपी ने मौके का चयन, हथियार की खरीद और पेट्रोल इकट्ठा करने से लेकर हत्या के बाद गुमशुदगी का नाटक तक सब सोच-समझकर किया था।


