फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के दो अहम सलाहकार—महफुज आलम और आसिफ महमूद शोजिब भुइयां—ने अपने पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। दोनों ने अपना निर्णय उस नए चुनावी प्रावधान के बाद लिया, जिसमें कहा गया है कि अंतरिम सरकार का कोई भी सलाहकार चुनाव नहीं लड़ सकता।
किस जिम्मेदारी को संभाल रहे थे दोनों सलाहकार
महफुज आलम को सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि आसिफ भुइयां स्थानीय सरकार से जुड़े मामलों को देख रहे थे। दोनों को स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) के प्रतिनिधि कोटे से अंतरिम व्यवस्था में शामिल किया गया था। यही संगठन वह युवा समूह है, जिसने 5 अगस्त 2024 के सड़क आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी, जिसके चलते तत्कालीन सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी।
Bangladesh Interim Government Resignation: छात्र आंदोलन की राजनीति फिर बदली राह
गौर करने वाली बात यह है कि SAD के एक अन्य सलाहकार, नाहिद इस्लाम, ने फरवरी 2024 में ही इस्तीफा देकर नई पार्टी—नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP)—की नींव रखी थी। अब महफुज आलम और आसिफ भुइयां के पद छोड़ने से ऐसा माना जा रहा है कि छात्र आंदोलन से निकले नेताओं का राजनीतिक विस्तार तेज हो रहा है।
आसिफ भुइयां पहले ही सार्वजनिक रूप से संकेत दे चुके थे कि चुनाव लड़ने के लिए वे पद छोड़ देंगे, लेकिन महफुज आलम ने अपने राजनीतिक इरादों पर चुप्पी बनाए रखी है।
चुनावी घोषणा से पहले बड़ा फेरबदल
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त A.M.M. नसीर उद्दीन आगामी गुरुवार को आधिकारिक चुनाव तिथियों की घोषणा करेंगे। इस्तीफों के समय को देखते हुए माना जा रहा है कि दोनों सलाहकार चुनावी मैदान के लिए तैयार हो चुके हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे किस राजनीतिक दल से उतरेंगे।
राजनीतिक गलियारों में यह सवाल अब बड़ा हो गया है कि क्या SAD से जुड़े नेता मिलकर नया मोर्चा खड़ा करेंगे या किसी मौजूदा पार्टी का हिस्सा बनेंगे।
Bangladesh Interim Government Resignation: चुनाव से पहले बांग्लादेश की राजनीति में नई सरगर्मी
इस्तीफों के बाद बांग्लादेश की राजनीति में फिर से हलचल बढ़ गई है। चुनाव से कुछ घंटे पहले हुई इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अंतरिम सरकार के भीतर से भी राजनीतिक आकांक्षाओं का उभार जारी है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि उम्मीदवारों की अंतिम सूची में ये दोनों नेता किस रूप में दिखाई देंगे।


