सीजी भास्कर, 11 दिसंबर। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से ताजा रैंकिंग (ICC Ranking ODI) की गई है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारी फायदा मिला है। आईसीसी वनडे बैंकिंग रैकिंग में एक बार फिर से रो-को का जलवा देखने को मिला है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नंबर-1 पर आ गए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली नंबर दो पर आ गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार भी मिला है। आईसीसी ने बुधवार को साप्ताहिक रैकिंग जारी करके जानकारी दी है।
विराट बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 302 रन बनाकर विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता है। इसके साथ ही वे चौथे स्थान पर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। साथ ही उनके रेटिंग पॉइंट्स 773 (ICC Ranking ODI) हो गए हैं और रोहित शर्मा के रेटिंग पॉइंट्स अब 781 हो गए हैं।
कौन हैं भारत के टॉप-5 ओडीआई खिलाड़ी
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में चार भारतीय क्रिकेटर्स शामिल हैं। जिसमें पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं और दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को शुभमन गिल ने मिस कर दिया था, लेकिन फिर भी वे पांचवें स्थान पर ही हैं। इसके अलावा, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं और तीसरे नंबर पर कुलदीप ने अपनी जगह बनाई है।




