सीजी भास्कर, 5 सितंबर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के करीबी मित्र और गांधी परिवार के बेहद खास सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। सैम पित्रोदा ने कहा है कि राहुल गांधी, अपने पिता स्वर्गीय राजीव गांधी से ज्यादा समझदार हैं। राहुल गांधी बौद्धिक होने के साथ-साथ एक बेहतर राजनीतिकार भी हैं। राजीव मेहनती ज्यादा थे। दोनों का DNA एक जैसा है। दोनों नेता आईडिया ऑफ इंडिया के संरक्षक हैं।
पित्रोदा ने कहा है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में फ्यूचर का प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। राहुल की गलत इमेज जानबूझकर बनाई गई। उन्हें बदनाम करने के लिए लाखों करोड़ों डॉलर खर्च हुए। मीडिया में जो राहुल की इमेज बनी, वह एक कैंपेन था। राहुल काफी पढ़े लिखे हैं। उनके बारे में झूठी बातें कहीं गई हैं।
सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी व्यक्ति, उसके परिवार, उसकी विरासत और उसकी पार्टी के चरित्र पर दिन-रात हमला करना बुरा है। यह मतलबी लोग हैं जो जानबूझकर झूठ बोलते हैं। हालांकि अब जनता को एहसास होने लगा है कि मीडिया पर किसी का कंट्रोल है। जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के लिए खबरें बनाई जाती है।झूठ सामने आ रहा है।
इधर पित्रोदा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी और राहुल गांधी के बीच समानता के सवाल पर कहा कि मैंने कई प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, चंद्रशेखर और एचडी देवगौड़ा के साथ काम किया है। मुझे इन सभी पूर्व प्रधानमंत्री को बेहद करीब से देखने का मौका । लेकिन स्व राजीव गांधी और राहुल में यही अंतर है कि राहुल ज्यादा बौद्धिक है