सीजी भास्कर, 18 दिसंबर। इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar Collection) को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसी बीच कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
रिलीज से पहले फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज देखने को मिला, लेकिन रिलीज के बाद यह उत्साह नजर नहीं आया। ‘धुरंधर’ के सामने कपिल शर्मा की फिल्म को तगड़ा झटका लगा है। ‘धुरंधर’ की मजबूत पकड़ के आगे ‘किस किसको प्यार करूं 2’ और ‘अखंडा 2’ दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही हैं।
(Dhurandhar Collection) ‘धुरंधर’ कलेक्शन
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म ने अपने 13वें दिन यानी बुधवार को भी शानदार कमाई दर्ज की। 13वें दिन फिल्म ने 25.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ ही 13 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन (Dhurandhar Collection) 437.25 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। दूसरे बुधवार को 25.50 करोड़ की कमाई के साथ ‘धुरंधर’ दूसरे बुधवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
किस किसको प्यार करूं 2
‘धुरंधर’ के सामने कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर सांसें गिनती नजर आ रही है। फिल्म ने छठे दिन अपने पहले बुधवार को सिर्फ 75 लाख रुपए की कमाई की। इससे पहले मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.10 करोड़ रुपए रहा था। इस तरह छह दिनों में फिल्म का कुल कारोबार 10 करोड़ रुपए तक ही सीमित रह गया।
अखंडा 2
नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ हिंदी बेल्ट में खास असर नहीं छोड़ पाई है, हालांकि तेलुगु दर्शकों के बीच फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अपने छठे दिन बुधवार को 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही ‘अखंडा 2’ की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 73.85 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।


