सीजी भास्कर, 19 दिसंबर | Bijapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जंगल-पहाड़ी इलाके में हुई इस कार्रवाई में एक नक्सली को मार गिराया गया। मौके से शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
खुफिया सूचना पर निकली थी DRG टीम
सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसी आधार पर जिला पुलिस और DRG (डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड) की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। जंगल में घेराबंदी के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर
नक्सलियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाब दिया। दोनों ओर से रुक-रुककर चली फायरिंग के बाद एक नक्सली मारा गया। फिलहाल इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है और सर्चिंग अभियान जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी से इनकार किया जा सके।
एक दिन पहले सुकमा में भी बड़ा एक्शन
बीजापुर की इस कार्रवाई से ठीक एक दिन पहले सुकमा जिले में भी सुरक्षाबलों ने तीन माओवादियों को ढेर किया था। यह मुठभेड़ कोंटा-किस्टाराम क्षेत्र में हुई थी, जहां नक्सलियों के PLGA बटालियन से जुड़े कैडर सक्रिय थे।
भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामान बरामद
सुकमा ऑपरेशन के बाद इलाके की तलाशी में दो पुरुष और एक महिला माओवादी के शव मिले थे। मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली उपयोग की वस्तुएं भी जब्त की गई थीं, जिससे उनकी सक्रियता का अंदाजा लगाया गया।
बस्तर में इस साल 255 नक्सली मारे गए
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार बस्तर रेंज में इस साल अब तक कुल 255 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें कई ऐसे कैडर शामिल हैं, जो गंभीर नक्सली वारदातों में संलिप्त रहे हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इलाके में अलर्ट, सर्च ऑपरेशन तेज
बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र में अभी भी अतिरिक्त बल तैनात है। जंगल और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान का मकसद पूरे क्षेत्र को नक्सली प्रभाव से मुक्त करना है।


