सीजी भास्कर, 19 दिसंबर। संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन था। आखिरी दिन भी विपक्ष (Opposition) ने जोरदार हंगामा किया। इस वजह से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके थोड़ी देर बाद राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने भी कार्यवाही रोक दी।
इसके कुछ देर बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सांसदों को अपने कक्ष में चाय (Tea) पर आमंत्रित किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister), कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत कई दलों के सांसद शामिल हुए।
प्रियंका को मिली राजनाथ के बगल वाली कुर्सी
जानकारी के अनुसार, संसद (Parliament) के सत्र खत्म होने के बाद लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker Om Birla) सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सांसदों के साथ मुलाकात करते हैं। मानसून सत्र के समापन के बाद भी ऐसी ही बैठक हुई थी, लेकिन उस समय विपक्ष (Opposition) ने बहिष्कार किया था।
वहीं आज की बैठक में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भाग लिया। इस बैठक की खास बात यह रही कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साइड वाली कुर्सी पर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) बैठी हुई नजर आई। वहीं, राजनाथ सिंह की बगल वाली कुर्सी पर पीएम मोदी (Prime Minister) बैठे थे।
प्रियंका-गडकरी की हुई मुलाकात
गुरुवार को लोकसभा में प्रियंका गांधी ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister) से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उनसे मिलने का समय नहीं दिया गया था। इसके बाद परिवहन मंत्री ने कहा कि आप प्रश्नकाल (Question Hour) के समय खत्म होने के बाद मेरे ऑफिस में आकर मिल सकती हैं।
उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है। इसके बाद प्रियंका गांधी ने ऑफिस जाकर गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को स्वादिष्ट व्यंजन परोसा। दोनों नेताओं की मुस्कुराती हुई तस्वीर सामने आई, जो लोकतंत्र (Democracy) की खूबसूरत झलक पेश करती है।


