सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। भाजपा के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष (BJP President) नितिन नबीन ने कहा, “मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। नबीन दो दिवसीय तमिलनाडु के दौरे पर है। आपको बता दें आगामी साल के शुरुआती महीनों में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी ऑफिस में पार्टी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी भी मौजूद रहे।
आपको बता दें बीजेपी और संघ यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर अभी से काम करना शुरु कर दिया है। केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा लखनऊ पहुंचे। पार्टी नेताओं ने इस दौरान उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के 21वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष (BJP President) नितिन नबीन ने तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जताया। भाजपा के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के स्वागत में चेंगलपट्टू में पोस्टर लगाए गए हैं। वे दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचें।


