सीजी भास्कर, 25 दिसंबर। करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका बल्ला अब भी उतना ही खतरनाक है। 24 दिसंबर (बुधवार) को आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में (Virat Kohli Vijay Hazare) के तहत कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रनों की शानदार पारी खेलकर घरेलू क्रिकेट में वापसी को यादगार बना दिया। यह पारी पूरी तरह वनडे अंदाज में थी, जहां शुरुआत में संयम और फिर नजर जमते ही आक्रामक शॉट्स की झड़ी देखने को मिली।
बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 14 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। दिल्ली ने आंध्र प्रदेश द्वारा दिए गए 299 रनों के लक्ष्य को महज 37.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस पारी के दौरान (Virat Kohli Vijay Hazare) में कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 16,000 रन भी पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं, उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया था।
करीब डेढ़ दशक बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए विराट कोहली ने यह दिखा दिया कि घरेलू क्रिकेट उनके लिए सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि अपनी लय और फिटनेस को बनाए रखने का मजबूत मंच है। (Virat Kohli Vijay Hazare) में उनकी यह पारी उस निरंतरता का विस्तार थी, जो हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में भी साफ नजर आई है।
विराट कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए लगातार दो वनडे शतक जड़े थे। उनकी मौजूदा फॉर्म अब केवल “अच्छी” नहीं बल्कि पूरी तरह तूफानी कही जा सकती है। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि घरेलू क्रिकेट में लगाया गया यह शतक उसी लय का हिस्सा है, जिसमें कोहली लगातार खेल रहे हैं।
राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट का पूरा फोकस फिलहाल 50 ओवर के क्रिकेट पर है और ऐसे में घरेलू लिस्ट-ए मुकाबले उन्हें मैच फिट और मानसिक रूप से तैयार रखने का बेहतरीन जरिया हैं। इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि तेज गति से रन बनाए। उन्होंने 83 गेंदों में शतक पूरा किया और सेट होने के बाद पूरे रन चेज को पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखा। (Virat Kohli Vijay Hazare) की यह पारी अनुभव, धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण रही।
राजकुमार शर्मा ने कहा, “वह बहुत अच्छे हैं और शानदार फॉर्म में हैं। जैसे उन्होंने भारत के लिए हाल के वनडे मैचों में शतक बनाए, उसी निरंतरता को उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी बरकरार रखा। काफी समय बाद घरेलू क्रिकेट खेलते हुए भी उन्होंने दबदबा बनाए रखा और दिल्ली को जीत दिलाई।”
उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली की निरंतरता ही उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में भारतीय टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनाती है। राजकुमार शर्मा के अनुसार, “वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा निरंतर रहे हैं। जिस तरह की फॉर्म में वह अभी हैं, उससे साफ है कि वह पूरी तरह वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं।”
दिल्ली के लिए यह जीत टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत मानी जा रही है, वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए भी यह स्पष्ट संकेत है कि विराट कोहली अब भी रन बनाने के लिए उतने ही भूखे हैं। करीब डेढ़ साल दूर खड़े बड़े लक्ष्य यानी 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए (Virat Kohli Vijay Hazare) में दिखा यह फॉर्म बताता है कि किंग कोहली को नजरअंदाज करना अब किसी भी स्तर पर आसान नहीं होगा।




