सीजी भास्कर, 9 सितंबर। बालोद जिला अंतर्गत डौडी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक द्वारा आत्महत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर बालोद जिले के डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं 3 लोगों के खिलाफ नौकरी दिलवाने के नाम पर धारा 420 के तहत ठगी का भी केस दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक दिवस के दिन डौडी थाना अंतर्गत ग्राम घोटिया निवासी प्रधान पाठक देवेंद्र कुमार ठाकुर ने आत्महत्या कर ली थी। उनके द्वारा सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर सहित कई लोगों के नाम का जिक्र किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि, वन विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर उन्होंने पैसों की ठगी की है। यह भी लिखा है कि पूर्व मंत्रीऔर उनके सहयोगियों ने 40 से अधिक लोगों से 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा की ठगी की है, जिसकी शिकायत डौंडी थाने में की गई है।
मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहम्मद अकबर के सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं 3 लोगों के खिलाफ नौकरी दिलवाने के नाम पर धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।