सीजी भास्कर, 28 दिसंबर। मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर लाइक और व्यूज बटोरने की सनक एक किशोर के लिए जानलेवा साबित होते-होते बच गई। खेत में वीडियो शूट करने के दौरान तमंचे से चली गोली उसके साथी किशोर की हथेली को चीरते हुए निकल गई।
पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और बाद में सोशल मीडिया पर भी प्रसारित कर दी गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया। यह घटना सोशल मीडिया शूटिंग (Social Media Shooting) के बढ़ते खतरनाक ट्रेंड को उजागर करती है।
जानकारी के अनुसार, सरधना का 17 वर्षीय किशोर अपने दो साथियों के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए रील और वीडियो बनाता था। तीनों का मकसद था कि हथियार के साथ वीडियो बनाकर ज्यादा से ज्यादा लाइक और व्यूज हासिल किए जाएं। इसी उद्देश्य से वे एक खेत में पहुंचे। एक किशोर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, दूसरा हाथ में तमंचा लेकर डायलॉग बोल रहा था, जबकि तीसरा उसके पास खड़ा था।
इसी दौरान डायलॉग बोल रहे किशोर ने अचानक तमंचे से गोली चला दी। गोली सीधे पास खड़े किशोर की हथेली को चीरते हुए निकल गई। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल किशोर को आनन-फानन में आरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
इस बीच हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद भी एक किशोर ने गोली चलने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि घटना में शामिल तीनों ही नाबालिग हैं। दो किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि किशोरों के पास अवैध तमंचा और कारतूस कहां से आया। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि सोशल मीडिया शूटिंग (Social Media Shooting) के अलावा गोली चलाने के पीछे कोई और मकसद तो नहीं था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट युवाओं को अपराध की ओर धकेल रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।


