सीजी भास्कर, 30 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम नए साल का आगाज न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI Series) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से करेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टी20 सीरीज होगी जिसमें 5 मैच होंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। सीरीज को शुरु होने में दो हफ्ते से कम का समय बचा है लेकिन अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अजित अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति 4 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चयनकर्ता शनिवार या रविवार को टीम की घोषणा कर सकते हैं। इस मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर शामिल होगें। गिल इस मीटिंग में वर्चुअली जुड़ेंगे क्योंकि वह अभी विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब से खेल रहे हैं जिसके चलते वह व्यक्तिगत तौर पर शामिल नहीं हो पाएंगे।
अय्यर की वापसी पर सस्पेंस
न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI Series) के खिलाफ सीरीज में कप्तान शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है। वह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। वह साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज में चोटिल होने के नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी। चोट से उबरकर गिल अब दोबारा टीम की कप्तानी करेंगे।
वहीं टीम के रेगुलर उपकप्तान श्रेयर अय्यर की वापसी को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। उन पर आखिरी फैसला मीटिंग में ही लिया जाएगा। बता दें कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में अय्यर फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे।
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड स्क्वाड
उधर, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत में वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। माइकल ब्रेसवेल टीम की कमान संभालेंगे।
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, क्रिस्टन क्लार्क, जॉश क्लार्कसन, डेवन कॉन्वे, जैक फॉक्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।




