सीजी भास्कर, 31 दिसंबर। बॉलीवुड की सबसे लंबी और भरोसेमंद कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी अब एक बार फिर बड़े ट्विस्ट के साथ लौटने की तैयारी (Golmaal 5 Cast) में है। Golmaal 5 को लेकर जो संकेत मिल रहे हैं, वे बता रहे हैं कि इस बार सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि कहानी का पैमाना भी पहले से कहीं ज्यादा अलग और बड़ा होगा।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि करीब दो दशक बाद ‘लक्ष्मण’ की वापसी तय मानी जा रही है, और कहानी में खलनायक का चेहरा भी पूरी तरह बदला हुआ होगा।
20 साल बाद लौटेगा ‘लक्ष्मण’ का किरदार
साल 2006 में आई Golmaal: Fun Unlimited में जिस किरदार ने दर्शकों को सबसे ज्यादा चौंकाया (Golmaal 5 Cast) था, वह था ‘लक्ष्मण’। अब लगभग 20 साल बाद Sharman Joshi की इस फ्रैंचाइज़ी में वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि उनका किरदार सिर्फ पुरानी यादों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कहानी की धुरी में अहम भूमिका निभाएगा।
पुरानी टोली के साथ नया तालमेल
फिल्म में एक बार फिर कॉमिक केमिस्ट्री का वही भरोसेमंद फॉर्मूला दिखेगा, जिसने इस सीरीज को हिट बनाया।
मुख्य कलाकारों में Ajay Devgn, Arshad Warsi, Tushar Kapoor और Kunal Khemu नजर आ सकते हैं।
वहीं महिला लीड के तौर पर Kareena Kapoor Khan की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, जिससे फिल्म का स्टार पावर और मजबूत हो जाता है।
इस बार कहानी में फैंटेसी और बड़ा ट्विस्ट
अब तक की गोलमाल फिल्मों में जहां गलतफहमियों और स्लैपस्टिक कॉमेडी का बोलबाला रहा, वहीं Golmaal 5 में कहानी को फैंटेसी टच दिया (Golmaal 5 Cast) जाएगा। सूत्रों की मानें तो कुछ ऐसे एलिमेंट होंगे जो दर्शकों को चौंकाएंगे।
सबसे बड़ा सस्पेंस यही है कि इस बार विलेन कोई मेल किरदार नहीं, बल्कि एक जानी-मानी एक्ट्रेस निभाएंगी। मेकर्स ने नाम को पूरी तरह गोपनीय रखा है, जिससे उत्सुकता और बढ़ गई है।
रोहित शेट्टी का नया विज़न
फिल्म को लेकर Rohit Shetty का फोकस सिर्फ कॉमेडी पर नहीं, बल्कि स्केल और प्रेज़ेंटेशन पर भी है। बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट पर लंबा वक्त दिया जा रहा है ताकि यह पार्ट पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सके।
शूटिंग 2026 में शुरू होने की संभावना है और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 2027 में फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच सकती है।
क्यों खास होगी Golmaal 5
20 साल बाद पुराने किरदार की दमदार वापसी
पहली बार महिला विलेन का प्रयोग
कॉमेडी के साथ फैंटेसी का मेल
फ्रैंचाइज़ी को नए दौर से जोड़ने की कोशिश


