सीजी भास्कर, 11 सितंबर। लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और निर्देश के बावजूद रियल लाईफ में रील बनाने का चक्कर खत्म नहीं हो रहा है। लोग सोशल प्लेटफार्म पर खुद को साबित करने और मिलियन व्यू की चाह में अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। आज सुबह कुछ इसी तरह का प्रयास रेल पटरियों के बीच एक परिवार कर रहा था तभी ट्रेन आ गई और सभी को चपेट में ले लिया। यह हादसा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के उमरिया गांव के पास का है। हादसे में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और तीन साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
रेल अधिकारियों के अनुसार मृतक परिवार रेलवे पटरी पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था तभी यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान मोहम्मद अहमद (26 वर्ष), उनकी पत्नी नाजनीन (24 वर्ष), और उनके तीन साल के बेटे अब्दुल्ला के रूप में की गई है। सभी सीतापुर जिले के लहरपुर के शेख टोला निवासी थे।
खीरी कोतवाली के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मोहम्मद अहमद और उसका परिवार रेलवे पटरी पर ‘रील’ बना रहा था, इसी दौरान एक ट्रेन आ गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।