सीजी भास्कर, 11 सितंबर। हरियाणा में चुनाव के पहले एक बड़ी खबर यह है कि आरपीएफ ने अंबाला कैंट की एक ट्रेन में संदिग्ध 4 यात्रियों की तलाशी लेकर साढ़े 4 करोड़ रूपये का सोना जब्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ टीम के साथ विधानसभा चुनाव के संबंध में इन दिनों ट्रेन यात्रियों पर भी कड़ी नजर रख रही है। आज ट्रेन जांच के दौरान ट्रेन नंबर 13006 में चार यात्रियों के पास से 4 किलो 900 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इसकी जानकारी आयकर अधिकारियों को भी दी गई है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा में धन-बल को रोकने के लिए रेलवे पुलिस आरपीएफ भी सक्रिय है। विधानसभा चुनाव-2024 के लिए जांच के दौरान आरपीएफ अंबाला कैंट ने 4.5 करोड़ मूल्य के 4.900 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इस संबंध में अंबाला कैंट आरपीएफ पोस्ट में धारा 146 आरए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आज आरपीएफ अंबाला कैंट जावेद खान अपनी टीम के साथ विधानसभा चुनाव के संबंध में जांच कर रहे थे। ट्रेन नंबर 13006 में जांच के दौरान चार यात्रियों के पास से 4.900 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। इसकी जानकारी आयरकर अधिकारियों को भी दी गई है। जब्त किए गए सोने की कीमत 4.5 करोड़ है, जोकि आरपीएफ उत्तर रेलवे द्वारा सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।