सीजी भास्कर, 31 दिसंबर। टीम इंडिया अपने नए साल का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में वनडे सीरीज खेलकर करेगी। तीन मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी। इससे पहले टीम इंडिया के एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के रेगुलर उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury Update) इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मेडिकल टेस्ट में अय्यर अनफिट साबित हुए हैं। इसके चलते उनका सीरीज में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है।
अय्यर फिलहाल बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे हैं। इस हफ्ते उनकी रिकवरी का आकलन किया जा रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे।
बता दें कि अगरकर के नेतृत्व में चयन समिति जल्द ही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। सीरीज का पहला मुकाबला बड़ोदरा में 11 जनवरी में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुए थे चोटिल हुए थे
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury Update) इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल हुए थे। वो 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में इंजर्ड हो गए थे। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत सिडनी के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। मैच में अय्यर ने बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच लिया। इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई। इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में लौटे और वहां से उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।
श्रेयस अय्यर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 2917 रन दर्ज हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 47.8 है। उन्होंने 5 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।




