सीजी भास्कर, 12 सितंबर। ओडिशा से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां बरगढ़ कलेक्टर को रिश्वत देने के जुर्म में विजलेंस की टीम ने गौतम अडानी समूह के एक अफसर को गिरफ्तार किया है। विजलेंस की टीम ने रिश्वत के 2 लाख रुपये जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट के छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चरिंग अफसर रामभव गट्टू बुधवार 11 सितंबर को ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर आदित्य गोयल को फूलों के गुलदस्ता के साथ ही मिठाई का एक डिब्बा बतौर गिफ्ट दिया।
शक होने पर कलेक्टर ने अपने प्यून को मिठाई का डिब्बा खोलने का निर्देश दिया। जिसमें 500-500 रुपये के 4 बंडल रखे हुए थे। जिसके बाद कलेक्टर आदित्य गोयल ने विजिलेंस की टीम को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची संबलपुर विजिलेंस की टीम ने अंबुजा सीमेंट के छत्तीसगढ़ चीफ मैन्युफैक्चरिंग अफसर रामभव गट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। गट्टू के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने धारा 8/9/10 पी.सी. अधिनियम, 1988 यथा संशोधित पीसी संशोधन अधिनियम, 2018 द्वारा एक लोक सेवक को प्रेरित करने के प्रयास के लिए केस दर्ज किया है।