सीजी भास्कर, 6 जनवरी। शहर में घूम-घूमकर मवेशियों की चोरी (Cattle Theft) कर उन्हें झारखंड ले जाकर बेचने वाले एक संगठित गिरोह का कोतवाली थाना पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छह मवेशी, 12 हजार 750 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त तीन पिकअप वाहन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपित जशपुर जिले के साई टांगरटोली चौकी लोदाम, थाना जशपुर के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपित खुले स्थानों या घरों के बाहर बंधे मवेशियों को निशाना बनाते थे। रात के समय चारपहिया पिकअप वाहनों में जबरन मवेशियों को लोड कर चोरी की जाती थी और बाद में उन्हें झारखंड के विभिन्न मवेशी बाजारों में बेच दिया जाता था। चार जनवरी की रात लगभग 11.30 बजे घुटरापारा निवासी ऋषिकेश मिश्रा ने नमनाकला रिंग रोड पर तीन पिकअप वाहनों में मवेशियों को जबरन लोड करते हुए देखा। संदेह होने पर उन्होंने दो वाहनों के नंबर नोट कर कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।
सूचना के आधार पर थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध (Cattle Theft) पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि इसी गिरोह ने पूर्व में थाना गांधीनगर क्षेत्र के गांधी चौक तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के मिशन चौक से भी मवेशी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रनपुरखुर्द बस्ती के आगे सुनसान स्थान पर तीन पिकअप वाहन खड़े कर मवेशियों को लोड किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर तीनों पिकअप वाहनों सहित सातों आरोपितों को पकड़ लिया। इनके कब्जे से छह मवेशी बरामद किए गए, जिन्हें बाद में गौ सेवा मंडल सरगुजा को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में अजहर खान पिता इस्लाम (22), शोएब शाह पिता मुजफ्फर शाह (23), जुनैद आलम (23), अफसार (25), तकीर खान पिता जमरूद्दीन खान (43), आदम शाह पिता मुईनउद्दीन शाह (30) एवं रेफाज खान पिता अली जान खान (26) शामिल हैं। सभी आरोपी साई टांगरटोली चौकी लोदाम, थाना जशपुर के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित अजहर खान के विरुद्ध थाना लखनपुर, बागबहार एवं बगीचा (जशपुर) में मवेशी चोरी से संबंधित कई प्रकरण पहले से दर्ज हैं। वहीं जुनैद आलम के विरुद्ध भी चौकी लोदाम, जिला जशपुर में पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध रह चुका है।
पूछताछ के दौरान आरोपितों (Cattle Theft) ने मवेशी चोरी कर झारखंड में बिक्री करने की बात स्वीकार की है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में धारा 111 बीएनएस जोड़ी गई है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शशिकांत सिन्हा, प्रभारी साइबर सेल सहायक उपनिरीक्षक अजित कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी एवं जवानों की अहम भूमिका रही।




