सीजी भास्कर, 7 जनवरी। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। New Zealand T20 World Cup Team 2026 को उपमहाद्वीप की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जहां स्पिन और ऑलराउंड क्षमताओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इस टीम में अनुभव और युवा जोश का संतुलित मिश्रण देखने को मिल रहा है।
टीम चयन की सबसे बड़ी खासियत तेज गेंदबाज़ जैकब डफी का चयन है, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार सीनियर टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। 31 वर्षीय डफी ने वर्ष 2025 में सभी फॉर्मेट मिलाकर 36 मैचों में 81 विकेट लेकर खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रभावशाली गेंदबाज़ों में स्थापित किया। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का सर रिचर्ड हैडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा।
डफी हाल ही में आईपीएल 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा 2 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे, जिससे उनके आत्मविश्वास में और इजाफा हुआ है। New Zealand T20 World Cup Team 2026 में वे लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और एडम मिल्ने के साथ पेस आक्रमण को मजबूती देंगे, जबकि जेम्स नीशम सीम‑बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।
टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है, जिनके लिए यह नौवां सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट होगा। भारतीय और श्रीलंकाई पिचों को देखते हुए स्पिन विभाग को गहराई दी गई है, जिसमें ईश सोढ़ी के साथ माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र जैसे बहुपयोगी खिलाड़ी शामिल हैं।
बल्लेबाज़ी क्रम में फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन और विकेटकीपर टिम सीफर्ट टीम को आक्रामक शुरुआत और स्थिरता प्रदान करेंगे। वर्ल्ड कप से पहले भारत में प्रस्तावित व्हाइट‑बॉल सीरीज़ के जरिए ब्लैककैप्स अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।




