सीजी भास्कर, 13 सितंबर। महाराष्ट्र में मुंबई से सटे अंबरनाथ में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस का रिसाव होने लगा। गैस के हवा में फैलने से लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं आने लगी। इस घटना से लोगों के जेहन में 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा हो गई। जिसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।
घटना बीती रात करीब 9 से 12 बजे के आसपास की है। अंबरनाथ के एमआईडीसी परिसर में स्थित निककेम केमिकल कंपनी से गैस रिसाव होने लगी। देखते ही देखते धुएं ने पूरे शहर को अपनी जद में ले लिया। गैस लीक होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आंखों और गले में जलन के साथ खराश की समस्याएं आने लगी।
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड के अमले ने एमआईडीसी परिसर में स्थित सभी कंपनियों में जांच की। वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मोबाइल वैन से वायु प्रदूषण की जांच कर रही है। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे घबराए नहीं, स्थिति अभी नियंत्रण में है।