सीजी भास्कर, 07 जनवरी। भारतीय SUV बाजार में वापसी को तैयार Renault की नई जनरेशन Renault Duster ने लॉन्च से पहले ही बड़ी उपलब्धि हासिल (Renault Duster Durability Test) कर ली है। कंपनी के मुताबिक, नई डस्टर ने दुनिया भर में 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा की कठोर टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह परीक्षण तीन महाद्वीपों में अलग-अलग और बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में किया गया, ताकि SUV की असल दुनिया की परफॉर्मेंस को परखा जा सके।
रेनॉ का कहना है कि इस SUV को माइनस 23 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की ठंड से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस की भीषण गर्मी तक में चलाकर देखा गया। खास बात यह है कि ये टेस्ट केवल लैब या सीमित ट्रैक्स तक सीमित नहीं रहे, बल्कि आम सड़कों, हाईवे, ऑफ-रोड ट्रैक्स और कठिन इलाकों में किए गए।
भारत में हुई सबसे कठिन परीक्षा
कंपनी के अनुसार, टेस्टिंग का सबसे चुनौतीपूर्ण चरण भारत में पूरा किया गया। नई डस्टर को लेह-लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में भेजा गया, जहां इस SUV ने खारदुंग ला जैसी 18,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाली जगहों तक का सफर तय किया।
कम ऑक्सीजन लेवल, खड़ी चढ़ाइयां, खराब सड़कें और बदलता मौसम—इन सभी परिस्थितियों ने इंजन, ट्रांसमिशन और सस्पेंशन सिस्टम की कड़ी परीक्षा ली।
इन परीक्षणों से इंजीनियरों को गाड़ी की परफॉर्मेंस, कूलिंग और ड्राइवबिलिटी को बेहतर बनाने में अहम इनपुट (Renault Duster Durability Test) मिला, जो खासतौर पर उन भारतीय ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो हाइवे के साथ-साथ पहाड़ी और ऑफ-रोड ड्राइविंग पसंद करते हैं।
धूल, पानी और तापमान—हर चुनौती से गुजरी डस्टर
ऊंचाई के अलावा नई डस्टर को धूल भरी सुरंगों, पानी से भरे रास्तों, अत्यधिक ठंडे क्षेत्रों और बेहद गर्म इलाकों में भी परखा गया। भारत में इसे शहरों की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर चलाया गया, ताकि स्पीड ब्रेकर, खराब सड़कें और बार-बार रुकने-चलने वाले ट्रैफिक जैसी रोजमर्रा की स्थितियों की नकल की जा सके। इसके अलावा SUV को NATRAX और ARAI जैसे सरकारी टेस्ट सेंटरों में भी चलाया गया, जहां हाई-स्पीड, ब्रेकिंग और स्टेबिलिटी टेस्ट किए गए।
ग्लोबल टेस्टिंग, एक जैसा भरोसा
रेनॉ ने नई डस्टर की ट्यूनिंग और टेस्टिंग भारत के साथ-साथ ब्राजील, रोमानिया, फ्रांस, चीन और चेक रिपब्लिक जैसे देशों में भी की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि SUV अलग-अलग सड़कें, मौसम और ड्राइविंग स्टाइल में भी एक-सी भरोसेमंद परफॉर्मेंस दे।
क्यों जरूरी है इतनी लंबी टेस्टिंग
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में किसी भी नई गाड़ी को लॉन्च से पहले इस तरह की व्यापक टेस्टिंग से गुजरना एक सामान्य लेकिन बेहद अहम प्रक्रिया मानी (Renault Duster Durability Test) जाती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि गाड़ी सिर्फ एक देश या मौसम के लिए नहीं, बल्कि अलग-अलग परिस्थितियों में भी टिकाऊ और सुरक्षित रहे। भारत जैसे देश में, जहां एक तरफ भीषण गर्मी है तो दूसरी ओर कड़ाके की ठंड—नई डस्टर को हर हाल में एक-सा भरोसा देने के लिए तैयार किया गया है।


