सीजी भास्कर, 8 जनवरी। सोने और चांदी के दामों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी चांदी करीब 9000 रुपये तक टूट गई, जबकि सोने के भाव में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई। बीते दिन जहां चांदी 9000 रुपये से ज्यादा लुढ़की थी, वहीं सोना करीब 1300 रुपये सस्ता हुआ था।
गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 1 किलो चांदी का भाव करीब 9000 रुपये गिरकर 2.41 लाख रुपये के आसपास कारोबार करता दिखा। यह रेट 5 मार्च वायदा बाजार का है। वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो 5 फरवरी वायदा के लिए इसके दाम करीब 1000 रुपये टूटकर 1.37 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गए।
दो दिनों में कितनी सस्ती हुई चांदी और सोना
चांदी ने कुछ दिन पहले ही रिकॉर्ड हाई बनाते हुए 2.59 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर छुआ था, लेकिन इसके बाद इसमें तेज गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दो दिनों के दौरान चांदी करीब 18 हजार रुपये तक सस्ती हो चुकी है। वहीं सोने के भाव में भी दो दिन में करीब 1600 से 1800 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों में सतर्कता बढ़ गई है।
क्यों गिर रहे हैं Gold-Silver Price
पिछले दो दिनों से सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट का सबसे बड़ा कारण मुनाफावसूली को माना जा रहा है। रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निवेशक अब सोना और चांदी बेचकर मुनाफा निकाल रहे हैं। इसी वजह से बाजार में दबाव बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि नए निवेशकों को इस समय सोच-समझकर ही कदम उठाना चाहिए।
गिरावट की दूसरी बड़ी वजह
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की एक और बड़ी वजह भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील में हो रही देरी मानी जा रही है। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत, चीन और ब्राजील पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने के प्रस्ताव को समर्थन दिए जाने से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई है। डॉलर मजबूत होने से भी Gold-Silver Price पर दबाव बना हुआ है।
ETF में भी दिखा असर
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का असर गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ पर भी साफ नजर आ रहा है। सिल्वर ईटीएफ में 5 से 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि गोल्ड ईटीएफ में भी करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं ट्रंप के 500 फीसदी टैरिफ वाले बयान के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी तेज गिरावट देखने को मिली है।


