सीजी भास्कर 8 जनवरी। मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम एक बार फिर दिव्यांगजनों के लिए राहत और भरोसे का मंच बना। मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित (Disability Assistance Chhattisgarh) जनदर्शन के दौरान दिव्यांगजनों की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुनीं और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। इस अवसर पर जरूरतमंद दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसिकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।
जनदर्शन में आरंग से आए भारत साहू को मुख्यमंत्री ने बैटरी ट्राइसिकल सौंपी। भारत साहू ने बताया कि अब उन्हें आवागमन के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। पहले किसी का समय मिलने पर ही बाहर जा पाते थे, जिससे रोजमर्रा के कामों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बैटरी ट्राइसिकल मिलने के बाद उनका जीवन कहीं अधिक सहज और आत्मनिर्भर हो जाएगा।
इसी तरह खमतराई, रायपुर निवासी जीवन दास मानिकपुरी, जिनका पैर बचपन से पोलियोग्रस्त (Disability Assistance Chhattisgarh) है, उन्हें भी बैटरी ट्राइसिकल प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जनदर्शन में आवेदन देने के बाद उनकी समस्या का तुरंत समाधान हुआ। इस सहायता से उनकी दैनिक दिनचर्या आसान हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने रायपुर के मोवा निवासी चंदू यादव को ट्राइसिकल और सुमन साहू को व्हीलचेयर प्रदान की, जिसे पाकर दोनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जनदर्शन के दौरान रायपुर निवासी सागर नायक और उमेश पटेल को श्रवण यंत्र भी उपलब्ध कराए गए। सागर नायक ने बताया कि उनकी श्रवण क्षमता काफी समय से समाप्त हो चुकी थी, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वे श्रवण यंत्र नहीं खरीद पा रहे थे। मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनते ही तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने के निर्देश (Disability Assistance Chhattisgarh) दिए। श्रवण यंत्र मिलने पर उमेश पटेल ने कहा कि उन्हें फिर से सुनने की क्षमता मिल पाई है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री साय का हृदय से आभार जताया।
मुख्यमंत्री जनदर्शन में मिली इस त्वरित सहायता ने न केवल दिव्यांगजनों के जीवन को आसान बनाया है, बल्कि शासन की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर किया है।


