सीजी भास्कर, 9 जनवरी। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के स्पष्ट निर्देशों एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असनीद के कुशवा डबरा जंगल में दबिश देकर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं महुआ लाहन की बड़ी खेप जब्त की है। इस कार्रवाई को (Balodabazar Excise Action) के तहत एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को आबकारी विभाग को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम असनीद कुशवा डबरा जंगल में लंबे समय से अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही विभागीय टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंचकर जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की और विधिवत तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान टीम को जंगल के भीतर छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में महुआ लाहन एवं तैयार कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जो (Balodabazar Excise Action) की गंभीरता को दर्शाती है।
कार्रवाई के दौरान 40 किलोग्राम क्षमता वाली प्लास्टिक की 18 बोरियों में भरी कुल 720 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त की गई। इसके साथ ही 10 लीटर क्षमता वाली 6 पालीथीन में भरी कुल 60 बल्क लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब भी बरामद की गई। मौके पर महुआ लाहन के विधिवत सैंपल लेकर नियमानुसार सभी लाहन को नष्ट किया गया। जांच में हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब का अनुमानित मूल्य 12,000 रुपये तथा महुआ लाहन का बाजार मूल्य 43,200 रुपये आंका गया, जिससे कुल जब्ती का मूल्य 55,200 रुपये पाया गया। यह पूरी कार्रवाई (Balodabazar Excise Action) के तहत दर्ज की गई।
इस मामले में आरोपी दिनेश कुमार पिता बालकराम, निवासी असनीद थाना कसडोल एवं रूद्रकुमार पिता मायाराम जायसवाल, निवासी चांदन, हाल मुकाम असनीद थाना कसडोल के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) एवं 59(क) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि अवैध शराब नेटवर्क की पूरी श्रृंखला को तोड़ा जा सके। यह पहल भी (Balodabazar Excise Action) को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा निरंतर निगरानी एवं क्षेत्रीय गश्त बढ़ाई गई है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। इस पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, नगर सैनिक कमल वर्मा एवं दुर्गेश्वरी कुर्रे की सक्रिय भूमिका रही, जिनके समन्वित प्रयास से (Balodabazar Excise Action) को सफल अंजाम दिया जा सका।


