सीजी भास्कर, 11 जनवरी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलॉन मस्क ने अब एक्स पर कंटेंट (X Accounts) को लेकर अपनी गलती मान ली है। साथ ही भारत सरकार के का कानून के हिसाब से काम करने का वादा कर दिया है। एक्स पर अब आपत्तिजनक कंटेंट को लकेर मोदी सरकार की तरफ से संज्ञान लिया गया है और उसके बाद ही एक्स प्लेटफॉर्म ने उन सभी अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, एक्स ने 600 अकाउंट डिलीट किए हैं और करीब 3500 पोस्ट्स ब्लॉक किए हैं। एक्स अब अपने प्लेटफॉर्म पर अडल्ट कंटेंट को बिल्कुल भी अलाउड नहीं करेगा।
कुछ समय से चल रहा था विवाद
बता दें, बीते कुछ समय से एक्स प्लेटफॉर्म (X Accounts) पर कुछ अश्लील वीडियोज सर्कुलेट हो रहे थे जिसको लेकर विवाद चल रहा है। कई अकाउंट्स पर ग्रोक एआई की मददसे अश्लील कंटेंट्स जेनेरेट भी किए जा रहे थे, जिसको लेकर कई लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की थी। इस पर ही अब एलॉन मस्क ने एक्शन लिया है।
(X Accounts) क्या है ग्रोक
ग्रोक एआई की बात करें तो, ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का चैटबॉट है। इसको एलॉन मस्क की कंपनी की तरफ से ही डेवलप किया गया है। इसको यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अलावा अलग से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका ऐप आता है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है।
क्यों हो रहा है बवाल
बता दें, कुछ दिनों पहले ग्रोक (X Accounts) की तरफ से तैयार की जा रही सभी अश्लील इमेजेस और एडिटिंग फीचर को लेकर चर्चा जारी थी। इसका गलत इस्तेमाल करके लोग एआई की मदद से महिलाओं और नाबालिगों की फोटो को लेकर अश्लील कंटेंट्स तैयार कर रहे थे। इस पर मोदी सरकार ने गंभीरता से कार्रवाई ली है और एक्स को निर्देश दिए हैं कि इन पर सख्त कार्रवाई की जाए।


