सीजी भास्कर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने झीरम घाटी कांड को लेकर दिए गए बयान पर सख्त रुख अपनाते (Congress Disciplinary Action) हुए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी अनुशासन के उल्लंघन को लेकर की गई है।
झीरम जांच आयोग पर दिया था बयान
जानकारी के अनुसार विकास तिवारी ने झीरम घाटी कांड से संबंधित गठित न्यायिक जांच आयोग को लेकर सार्वजनिक बयान दिया था। पार्टी नेतृत्व ने इसे संगठन की आधिकारिक लाइन के विपरीत माना।
कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं हुआ संतोषजनक
बयान के बाद कांग्रेस की ओर से विकास तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी (Congress Disciplinary Action) किया गया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उनके जवाब को असंतोषजनक पाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कार्रवाई
कारण बताओ नोटिस के जवाब के मूल्यांकन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कांग्रेस का सख्त संदेश
इस कार्रवाई को संगठन के भीतर अनुशासन बनाए रखने के संकेत के तौर पर देखा (Congress Disciplinary Action) जा रहा है। पार्टी नेतृत्व ने साफ किया है कि संवेदनशील मामलों में बयानबाजी से पहले पार्टी मंच और निर्णयों का पालन अनिवार्य है।


