सीजी भास्कर, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में स्वामी विवेकानंद चेतना महोत्सव के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने कार्यक्रम स्थल पर हमला (Deputy CM Program Disrupted) कर दिया। यह घटना विवेकानंद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसके चलते आयोजन को बीच में ही समाप्त करना पड़ा।
कार्यक्रम के दौरान अचानक हमला
जानकारी के अनुसार विवेकानंद उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम का संबोधन चल रहा था। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड वहां पहुंच (Deputy CM Program Disrupted) गया और मौजूद लोगों पर हमला करने लगा।
बच्चों और लोगों में मचा हड़कंप
मधुमक्खियों के हमले से कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों और अन्य लोगों में दहशत फैल गई। बचाव के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे आयोजन स्थल पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
केंद्रीय मंत्री और जनप्रतिनिधि थे मौजूद
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे। स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को रोकने (Deputy CM Program Disrupted) का निर्णय लिया गया।
डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ कार्यक्रम समाप्त
मधुमक्खियों के हमले को देखते हुए सावधानी बरतते हुए डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ ही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
कोई जनहानि नहीं
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।


