सीजी भास्कर, 16 जनवरी। सरकारी योजना अगर संकल्प और सामूहिक विश्वास से जुड़ जाए, तो उसका असर सिर्फ आर्थिक नहीं, सामाजिक (Women Empowerment Chhattisgarh) भी होता है। इसका जीवंत उदाहरण सारगढ़ से महज चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम दानसरा में देखने को मिल रहा है, जहां गांव की 70 महिलाओं ने महतारी वंदन योजना से मिली राशि को जोड़कर श्रीराम मंदिर निर्माण की नींव रख दी।
यह मंदिर सिर्फ ईंट और पत्थरों का ढांचा नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण, सामाजिक एकजुटता और गहरी श्रद्धा का प्रतीक बनकर उभर रहा है। जिन हाथों में अब तक घरेलू जिम्मेदारियां थीं, उन्हीं हाथों ने गांव की पहचान बदलने का संकल्प उठाया।
50 लाख से अधिक की लागत, महिलाएं बनीं आधार
महिलाओं द्वारा गठित मंदिर निर्माण समिति के अनुसार, मंदिर निर्माण, प्राण-प्रतिष्ठा और धार्मिक आयोजनों सहित कुल लागत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी (Women Empowerment Chhattisgarh) गई है। समाज और ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का मुख्य ढांचा लगभग पूर्ण हो चुका है। अब शिखर निर्माण, रंग-रोगन, साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण जैसे अंतिम कार्य शेष हैं।
जनसमर्थन ने बढ़ाया हौसला
इस अनूठी पहल को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा 5 लाख रुपये, वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा 1 लाख रुपये, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार द्वारा 1 लाख रुपये की सहायता दी गई है। इसके अलावा गांव और आसपास के क्षेत्रों से भी लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग कर रहे हैं।
सीमित साधन, मजबूत विश्वास
मंदिर निर्माण समिति की अध्यक्ष चमेली बताती हैं कि शुरुआत में संसाधन सीमित थे, लेकिन विश्वास अटूट। “हमने प्रभु श्रीराम के नाम पर संकल्प (Women Empowerment Chhattisgarh) लिया था। आज समाज के सहयोग से मंदिर पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। अब अंतिम कार्यों के लिए सहयोग की जरूरत है,” उन्होंने कहा।
25 जनवरी को कुम्भ भराई कार्यक्रम
ग्राम दानसरा में 25 जनवरी 2026 को मंदिर निर्माण से जुड़ा कुम्भ भराई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ग्रामवासियों ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं, दानदाताओं और आमजन से परिवार सहित उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
दानसरा की यह पहल यह साबित करती है कि जब महिला शक्ति संगठित होती है, तो वह सिर्फ घर नहीं, पूरे समाज की दिशा बदलने का सामर्थ्य रखती है।
क्यों खास है दानसरा का यह प्रयास?
70 महिलाओं ने मिलकर मंदिर निर्माण का लिया संकल्प
महतारी वंदन योजना की राशि से रखी गई नींव
महिला सशक्तिकरण का ग्रामीण मॉडल
आगे क्या शेष है?
मंदिर का शिखर निर्माण
रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण
प्राण-प्रतिष्ठा एवं धार्मिक आयोजन


