सीजी भास्कर, 16 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर गुरुवार (15 जनवरी) को बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के बाद एयर इंडिया के राइट इंजन से ग्राउंड कंटेनर टकरा गया। गनीमत रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स ठीक हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह हादसा तब हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट ए350 दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लैंड कर रही थी।
क्यों करनी पड़ी विमान की लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक, विमान ने न्यूयॉर्क जाने के लिए उड़ान भर ली थी। हालांकि, ईरान का एयरस्पेस बंद होने की वजह से प्लेन को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। लैंडिंग के दौरान बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई।
(Delhi Airport) एयर इंडिया ने की घटना की पुष्टि
इस घटना के बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना एक विदेशी चीज से टकराने का मामला है। मामले की पूरी जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दाहिने इंजन क्षतिग्रस्त हुआ है। कुछ A350 रूट की उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है।
‘यात्रियों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता’
कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया को यात्रियों को हुई परेशानी का अफसोस है। एयरलाइन यात्रियों की सुविधा के हिसाब से दूसरी यात्रा की व्यवस्था करने और पैसा वापस करने में पूरी मदद कर रही है। एयर इंडिया के लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है और वह इस समय सभी को सहायता देने के लिए पूरी तरह तैयार है।


