सीजी भास्कर 16 जनवरी छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गितकेरा में Balodabazar Murder Case ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक भतीजे ने मामूली विवाद के बाद अपने ही चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत और सन्नाटा दोनों छा गया।
चौक की बहस से घर तक पहुंचा गुस्सा
जानकारी के अनुसार, मृतक नारायण यादव (45) रायपुर से अपने गांव आए हुए थे। गुरुवार को गांव के चौक में किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ, जिसमें गाली-गलौज भी हुई। यही बात उनके भतीजे यशवंत यादव (38) को नागवार गुजरी और Family Dispute Crime ने हिंसक रूप ले लिया।
पूजा कक्ष से उठा फरसा
गुस्से से बेकाबू यशवंत यादव घर पहुंचा और पूजा कक्ष में रखे लोहे के फरसे को उठाकर चाचा पर हमला कर दिया। यह हमला अचानक और इतना तेज था कि नारायण यादव संभल भी नहीं पाए। Axe Attack Chhattisgarh की यह घटना गांव वालों के लिए कल्पना से परे थी।
एक ही वार में मौत के करीब
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले ही वार में नारायण यादव की गर्दन गंभीर रूप से कट गई और वे मौके पर गिर पड़े। आरोपी ने दोबारा वार करने की कोशिश की, लेकिन तभी उसकी पत्नी और आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उसे रोक लिया। उस समय आरोपी का व्यवहार अत्यधिक आक्रोशित और अनियंत्रित बताया जा रहा है।
थाने पहुंचकर खुद दी सूचना
घटना के बाद आरोपी यशवंत यादव करीब 15 किलोमीटर दूर पलारी थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं गांव के सरपंच ने भी पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नारायण यादव को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CCTV फुटेज से खुली वारदात
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमले की भयावहता स्पष्ट दिखाई देती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। Rural Crime Incident के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, साथ ही वीडियो फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में शामिल किया गया है।
गांव में पसरा डर और आक्रोश
इस हत्या के बाद ग्राम गितकेरा में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


