सीजी भास्कर, 16 जनवरी | Bike Accident Durg: दुर्ग जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मंडई देखकर ससुराल से लौट रहा एक युवक रास्ते में हुए सड़क हादसे का शिकार हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसा बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम दनिया में हुआ।
मृतक की पहचान: रोजी-रोटी की तलाश में था युवक
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान भरत कुमार निषाद के रूप में हुई है। वह वार्ड क्रमांक 12, भाठापारा, ग्राम पिटौरा का रहने वाला था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। भरत अपने ससुराल पथरिया मंडई देखने गया था और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।
तीन लोग बाइक पर सवार, रफ्तार बनी वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भरत कुमार निषाद अपनी बाइक (CG07CS5811) पर ओमकार ठाकुर और सुरेश ठाकुर के साथ ननकटठी से पथरिया की ओर जा रहा था। बाइक की गति काफी तेज थी और चालक बार-बार कट मारते हुए चल रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ गया।
दोस्तों ने रोका, लेकिन नहीं मानी बात
बाइक पर सवार दोनों साथियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भरत को कई बार धीमी रफ्तार से बाइक चलाने की समझाइश दी थी। लापरवाही के खतरे भी बताए गए, लेकिन भरत ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और रफ्तार और बढ़ा दी।
बरगद के पेड़ के पास हुआ हादसा
ग्राम दनिया में योगेश वर्मा के खेत के सामने बरगद के पेड़ के पास अचानक बाइक फिसल गई। तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में भरत कुमार निषाद के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि सुरेश ठाकुर को हाथ-पैर में चोटें लगीं। ओमकार ठाकुर को मामूली चोटें आईं।
हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी
हादसे के वक्त भरत कुमार निषाद ने हेलमेट नहीं पहना था। गिरते समय सिर सीधे सड़क से टकराया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो अगर हेलमेट होता, तो जान बच सकती थी। (Road Safety Negligence)
डायल 112 से अस्पताल, लेकिन नहीं बची जान
घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को शासकीय अस्पताल बोरी पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन सिर में आई गंभीर चोट के कारण भरत कुमार निषाद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में तेज रफ्तार की पुष्टि
बोरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा बनी चुनौती
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026 के तहत जिले में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों की अनदेखी अब भी जारी है। यह हादसा एक बार फिर बताता है कि केवल अभियान नहीं, बल्कि व्यवहार में बदलाव जरूरी है।


