सीजी भास्कर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क ठेकेदार BR गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ठिकानों पर आयकर विभाग (BR Goyal IT Raid Bilaspur) ने छापेमारी की है। टीम पाराघाट टोल प्लाजा स्थित टोल ऑफिस में पहुंची और दस्तावेजों की जांच एवं कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों की तीन अलग-अलग गाड़ियां मौके पर देखी गईं, जो पूरे कार्य में सक्रिय रहीं।
जानकारी के अनुसार, इंदौर में भी कंपनी के अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है। कंपनी के सपना-संगीता रोड स्थित कार्यालय और डायरेक्टर के आवास पर आयकर अधिकारियों ने जांच शुरू की। विभाग को कंपनी के बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स में गड़बड़ी से संबंधित सूचनाएं प्राप्त हुई थीं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
क्या है मामला
आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह BR गोयल कंपनी के बिलासपुर कार्यालयों पर रेड डालते हुए दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जाँच शुरू की। विभाग को कंपनी के कामकाज, बड़े लेन-देन और टैक्स नियमों में संभावित अनियमितताओं की जानकारी मिली थी। (BR Goyal IT Raid Bilaspur) के तहत जांच में कंपनी के रोड, राजमार्ग, पुल और इमारतों के निर्माण के साथ-साथ आरएमसी (रेडी मिक्स कॉंक्रीट) की आपूर्ति, टोल कलेक्शन और आवासीय प्रोजेक्ट्स का संचालन शामिल है।
कंपनी देशभर में कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में सक्रिय है। BR गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना 1986 में इंदौर में हुई थी। 2005 में यह प्राइवेट लिमिटेड बनी और बाद में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित हुई।
पिछली कार्रवाई का संदर्भ
याद रहे कि 4 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ में आयरन-स्टील कारोबारियों और उनसे जुड़े 45 ठिकानों पर रेड पड़ी थी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में 4 दिन तक चली उस कार्रवाई में आयकर विभाग ने लगभग 300 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के शक में जांच की थी। उस कार्रवाई में लगभग 200 अधिकारी शामिल थे। इस बार (BR Goyal IT Raid Bilaspur) के तहत कंपनी के बड़े लेन-देन और वित्तीय रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई टैक्स compliance सुनिश्चित करने और वित्तीय अनियमितताओं को रोकने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इस छापेमारी के बाद कंपनी के संचालन और वित्तीय लेन-देन पर विभाग की नज़र और कड़ी हो गई है।


