सीजी भास्कर, 16 जनवरी। लंबे समय से जिस असुविधा से लोग जूझ रहे थे, उसका हल अब सामने (Ration Godown Facility) आ गया है। राशन वितरण से जुड़ी दिक्कतें, भंडारण की चिंता और अस्थायी इंतजाम – इन सब पर अब स्थायी समाधान की मुहर लग गई है, जिससे गांव के सैकड़ों परिवारों को सीधा फायदा मिलने वाला है।
जिले के लटोरी तहसील अंतर्गत संजयनगर में नवनिर्मित उचित मूल्य दुकान सह गोदाम भवन का लोकार्पण महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सुविधा पंचायत के राशनकार्ड धारकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी और राशन वितरण व्यवस्था को और मजबूत बनाएगी।
नए भवन के शुरू होने से पंचायत के 436 राशनकार्ड धारकों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही दुकान संचालनकर्ता समूह को किराए के भवन में राशन दुकान चलाने की मजबूरी से राहत (Ration Godown Facility) मिलेगी, जिससे संचालन अधिक व्यवस्थित और स्थायी हो सकेगा।
भंडारण व्यवस्था होगी मजबूत
इस भवन में खाद्यान्न के वैज्ञानिक और गुणवत्तापूर्ण भंडारण की समुचित व्यवस्था की गई है। इससे अनाज की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और ग्रामीणों को समय पर, अच्छी गुणवत्ता का राशन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम (Ration Godown Facility) कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस सुविधा का सही उपयोग करें, ताकि इसका लाभ लंबे समय तक सभी तक पहुंच सके।


