सीजी भास्कर, 16 जनवरी। तैयारियां कई हफ्तों से चल रही थीं, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। खेल, पुरस्कार राशि और राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी – तीनों को जोड़कर यह आयोजन राज्य के खेल कैलेंडर में एक नई पहचान जोड़ने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2026 का आयोजन 3 से 6 फरवरी तक किया जाएगा, जिसके साथ ही प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के 2026 सीजन की औपचारिक शुरुआत (Golf Tournament India) होगी। यह टूर्नामेंट नवा रायपुर स्थित फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में खेला जाएगा, जिसे देश के उभरते गोल्फ स्थलों में गिना जा रहा है।
इस बार टूर्नामेंट की प्राइज मनी बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी गई है, जो पिछले संस्करण की तुलना में उल्लेखनीय बढ़ोतरी मानी जा रही है। आयोजकों के अनुसार, इस बढ़ी हुई इनामी राशि के चलते देश के शीर्ष प्रोफेशनल गोल्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
प्रो-एम इवेंट से होगी शुरुआत
गोल्फ सप्ताह की शुरुआत 1 फरवरी को प्रो-एम इवेंट से होगी, जिसके बाद मुख्य प्रतियोगिता चार राउंड के स्ट्रोक प्ले फॉर्मेट में खेली जाएगी। कुल 126 पेशेवर खिलाड़ी मैदान (Golf Tournament India) में उतरेंगे। शुरुआती दो राउंड के बाद टॉप 50 खिलाड़ी और टाई स्कोर करने वाले गोल्फर कट में प्रवेश करेंगे।
फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट, करीब 450 एकड़ की झील और घने हरित क्षेत्र से घिरा हुआ है। यह 18-होल कोर्स भारत के मध्य क्षेत्र में विकसित पहला पूर्ण आकार का गोल्फ कोर्स माना जाता है, जहां पानी, बंकर और रिस्क-रिवॉर्ड डिजाइन खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता की कड़ी परीक्षा लेते हैं।
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ प्रोफेशनल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी मंच देते हैं, बल्कि खेल पर्यटन, युवा सहभागिता और राज्य की स्पोर्ट्स इकोनॉमी को भी नई दिशा प्रदान (Golf Tournament India) करते हैं। छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण इसी दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में देखा जा रहा है।


