सीजी भास्कर, 16 सितंबर। भिलाई-3 के शांति नगर से बच्चों के साथ बीएसपी टाऊनशिप में गणेश झांकी और पंडाल देखने आई महिला की स्कूटी का ग्लोब चौक पर एक इलेक्ट्रिशियन की स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में दोनों सवार गाड़ी समेत गिरे और उन्हें चोट आई है जबकि दो बच्चे बाल-बाल बचे हैं। आधी रात हुए इस एक्सीडेंट में भिलाई नगर पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर बीएनएस की धारा 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति नगर भिलाई-3 निवासी अंजू वर्मा (35 वर्ष) बीती रात अपने बच्चों के साथ गणेश देखने स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एलयू 9555 से भिलाई पहुंची थी। रात लगभग सवा 12 बजे सेक्टर-10 ग्लोब चौक के समीप वाहन क्रमांक सीजी 07 एपी 2422 से उनकी स्कूटी जा टकराई। महिला ने पुलिस को बताया कि सामने वाला स्कूटी चालक मोबाईल फोन से बात करते हुए लापरवाही से वाहन चलाते सामने से ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। जिससे दोनों गाड़ियां और चालक सड़क पर गिर पड़े। महिला के घुटना आई सिर में चोट आई जबकि दोनो बच्चों को कहीं चोट नहीं आई है। जबकि वाहन क्रमांक सीजी 07 एपी 2422 के चालक 21 वर्षीय सौरभ ध्रुव निवासी सिकोला भाठा प्रेम नगर शिव मंदिर के पास ने पुलिस को बताया कि वह बिजली बनाने का काम करता है। कल रात सेक्टर-4 से दुर्ग सेन्ट्रल एवेन्यू होते हुये अपने घर जा रहा था तभी ग्लोब चौक के समीप सामने गलत दिशा की ओर से स्कूटी सवार महिला चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से उसकी स्कूटी को ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया जिससे सौरभ गाड़ी सहित जमीन पर गिर गया और उसके कंधे में चोट आई है।