सीजी भास्कर, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा वनांचल क्षेत्रों में निवासरत युवाओं के कैरियर (Yuva Udaan-2026) मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास एवं साहित्यिक चेतना के विस्तार के उद्देश्य से ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़, विकसित सरगुजा-युवा उड़ान 2026’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2026 को जिला सरगुजा स्थित कला केन्द्र मैदान, अम्बिकापुर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 5000 युवाओं के सहभागिता की संभावना है।
कार्यक्रम (Yuva Udaan-2026) में देश के प्रख्यात गणितज्ञ, शिक्षाविद एवं सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार तथा सुप्रसिद्ध लेखक एवं कवि श्री नीलोत्पल मृणाल मुख्य मार्गदर्शक के रूप में युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य युथ आइकॉन भी कार्यक्रम में शामिल होकर युवाओं को कैरियर, शिक्षा एवं जीवन कौशल से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। (युवा उड़ान 2026)
कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्रीगण एवं विधायकगण की उपस्थिति भी संभावित है। युवा उड़ान-2026 कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना, उनके भीतर आत्मविश्वास का संचार करना तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शित करना है। (कैरीयर गाइडेंस)
युवा आयोग ने बताया है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं, रोजगार, व्यवसाय एवं आत्मनिर्भरता के रास्तों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, डिजिटल स्किल्स और संचार कौशल पर भी जोर दिया जाएगा। इस पहल से वनांचल क्षेत्र के युवा अपने सपनों को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे। (अम्बिकापुर)
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग ने जिला प्रशासन से मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, विद्युत, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। यह कार्यक्रम सरगुजा जिले के युवाओं के लिए शिक्षा, कैरियर एवं व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध होगा। (सरगुजा)
युवा उड़ान-2026 कार्यक्रम (Yuva Udaan-2026) को लेकर आयोजकों ने कहा है कि यह युवा शक्ति को नई दिशा देने का प्रयास है, जिसमें छात्र-युवाओं को उनके लक्ष्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही आत्मविश्वास और प्रेरणा भी मिलेगी। (विकसित छत्तीसगढ़)




