Junwani Bar License Controversy : वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के जुनवानी मार्ग पर रानी अवंती बाई सरोवर के समीप Junwani Bar License दिए जाने की चर्चाओं ने स्थानीय रहवासियों की चिंता बढ़ा दी है। इसी मुद्दे को लेकर बड़ी संख्या में लोग जनदर्शन में पहुंचे और प्रस्तावित बार (टीडीएस शाखा) के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई।
सरोवर, स्कूल और बैंक के बीच बार पर आपत्ति
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जिस काम्प्लेक्स में बार खोले जाने की बात सामने आ रही है, वहां ग्राउंड फ्लोर पर बैंक संचालित है। आसपास मंदिर, शैक्षणिक संस्थान और घनी आबादी वाला रिहायशी क्षेत्र मौजूद है। ऐसे संवेदनशील इलाके में (Residential Area Bar Issue) को लेकर लोगों ने सख्त नाराजगी जताई।

देर रात गतिविधियों से बिगड़ सकता है माहौल
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि यहां बार खुलता है तो देर रात तक असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ सकती है। इससे न सिर्फ शांति व्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भी खतरा पैदा हो सकता है। यह इलाका पहले से ही व्यस्त मार्ग माना जाता है।
विधायक ने तुरंत की पहल
जनदर्शन में शिकायत सुनने के बाद वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल आबकारी विभाग के सचिव से चर्चा की और Junwani Bar License न दिए जाने को लेकर औपचारिक पत्र भेजा। विधायक ने स्पष्ट किया कि जनहित सर्वोपरि है और किसी भी कीमत पर क्षेत्र की सामाजिक शांति से समझौता नहीं किया जाएगा।

पत्र में जनहित का हवाला
विधायक द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि रानी अवंती बाई सरोवर के आसपास धार्मिक, शैक्षणिक और आवासीय वातावरण है। ऐसे में वहां बार का लाइसेंस देना नियमों और सामाजिक संतुलन—दोनों के खिलाफ होगा। (Public Safety Concern) को ध्यान में रखते हुए लाइसेंस प्रक्रिया पर पुनर्विचार की मांग की गई है।
रहवासियों को मिला आश्वासन
विधायक के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। रहवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन जनभावनाओं को समझते हुए निर्णय लेता है, तो इलाके की शांति और पहचान बनी रहेगी। अब सभी की निगाहें आबकारी विभाग के अंतिम फैसले पर टिकी हैं।




