ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान का एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है। (Bollywood Ideological Clash) के बीच उनके उस बयान को दोबारा खंगाला जा रहा है, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा को समाज को बांटने वाली फिल्म बताया था। यही टिप्पणी अब नए विवाद की वजह बन गई है।
कंगना का सोशल मीडिया पर पलटवार
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में वैचारिक मतभेद कोई नई बात नहीं है, लेकिन उनके अनुभव में एआर रहमान जैसा पूर्वाग्रह बहुत कम देखने को मिला है। कंगना ने आरोप लगाया कि रहमान की सोच चयनात्मक है।
इमरजेंसी के म्यूजिक को लेकर गंभीर आरोप
कंगना रनौत का कहना है कि उनकी फिल्म इमरजेंसी के लिए एआर रहमान ने न केवल म्यूजिक देने से इनकार किया, बल्कि उनसे मुलाकात तक करने से मना कर दिया। उनके अनुसार, उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि रहमान किसी कथित प्रोपेगैंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। (Bollywood Ideological Clash) यहीं से और गहराता नजर आया।
सराहना के बावजूद नकारात्मक नजरिया
कंगना ने यह भी कहा कि इमरजेंसी को आलोचकों के एक वर्ग और विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के नेताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बावजूद फिल्म को लेकर रहमान का नजरिया नकारात्मक रहा, जो उन्हें हैरान और आहत करता है।
इंडस्ट्री में पक्षपात पर फिर सवाल
अपने बयान के अंत में कंगना रनौत ने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम उन्हें निराश करता है और उन्हें रहमान पर तरस आता है। इस विवाद के बाद एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में वैचारिक पक्षपात, चयनात्मक समर्थन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर बहस तेज हो गई है।




