सीजी भास्कर, 18 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों (IND vs NZ 3rd ODI) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कल यानी रविवार (18 जनवरी) को खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। टीम इंडिया पिछले 6 साल से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में मेहमान टीम की कोशिश इंदौर में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में जीत दर्ज करने की होगी।
इंदौर में टीम का रिकॉर्ड शानदार
होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया (IND vs NZ 3rd ODI) रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है। टीम ने यहां 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सभी में उसने जीत दर्ज की है। यहां उसका जीत का प्रतिशत 100 है। रविवार को टीम इंडिया इस मैदान पर आठवां वनडे मैच जीतने के इरादे से उतरेगी।
जमकर बरसेंगे रन
बात करें होल्कर स्टेडियम की पिच की तो यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। विकेट फ्लैट होगा, जिससे जमकर रन बरसेगे। हालांकि, नई गेंद शुरू में थोड़ी बहुत स्विंग हो सकती है, लेकिन गेंद पुरानी होने पर रन बनाना आसान होगा। वहीं मौसम की बात करें तो बारिश की उम्मीद न के बराबर है। लेकिन ओस रहने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड – डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जेडन लेनॉक्स, जकारी फाउल्क्स, काइल जैमिसन और क्रिस्टिन क्लार्क।




