सीजी भास्कर, 18 जनवरी। अजय देवगन और अरशद वारसी स्टारर ‘धमाल 4’ पहले ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या फिल्म ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ जैसी बड़ी फिल्मों से टकराव से बचने के लिए ऐसा किया गया है। इंडस्ट्री में इसे धमाल 4 की रिलीज डेट (Dhamaal 4 Release Date) से जुड़ा रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।
‘धमाल 4’ कब होगी रिलीज?
मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘धमाल’ अपनी चौथी किस्त के साथ आधिकारिक तौर पर वापसी कर रही है। निर्देशक इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में ओरिजनल स्टारकास्ट की वापसी हो रही है। मेकर्स ने हाल ही में एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसका डिजाइन अखबार की तर्ज पर रखा गया है। पोस्टर पर लिखा है, ‘धमाल टाइम्स’ और हेडिंग में साफ तौर पर बताया गया है—
‘ब्रेकिंग न्यूज: धमाल 4 अब 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ इस ऐलान के साथ धमाल 4 की रिलीज डेट (Dhamaal 4 Release Date) पर लगी सभी अटकलों पर विराम लग गया है।
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इसके तुरंत बाद ‘धुरंधर पार्ट 2’ का एलान कर दिया गया। तभी से खबरें सामने आने लगी थीं कि ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है। पहले मई में रिलीज की चर्चा थी, लेकिन अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर जून की तारीख तय कर दी है। इसे बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने का कदम माना जा रहा है, जिससे धमाल 4 की रिलीज डेट (Dhamaal 4 Release Date) को सुरक्षित किया जा सके।
दमदार स्टारकास्ट के साथ लौटेगी धमाल
फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी की सुपरहिट कॉमेडी जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी। इनके अलावा ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजली आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह कलाकारों की टोली इस फ्रेंचाइजी में नई ऊर्जा और जबरदस्त ह्यूमर जोड़ने का वादा कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नई तारीख पर रिलीज होकर ‘धमाल 4’ बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।


