सीजी भास्कर, 17 सितंबर। पावर हाऊस भिलाई स्थित वाइल्ड फायर बार में बीती रात शराब पीने पहुंचे युवकों का रूपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए हैं। बीच-बचाव बाद जैसे तैसे मामला शांत हुआ तो दोनों पक्ष छावनी थाना पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग पौने 10 बजे वाइल्ड फायर बार में टाटा लाईन केम्प 2 निवासी एलएलबी स्टूडेंट 24 वर्षीय तेजस्वी शुक्ला अपने चचेरे भाई अनुभव के साथ होटल वाइल्ड फायर में शराब पीने के लिए गया था। वाइल्ड फायर होटल के मैनेजर चन्दू चंदेल (44 वर्ष) और स्टाफ सीताराम का अनुभव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात मारपीट तक जा पहुंची। तेजस्वी बीच बचाव करने लगा तो चन्दू व सीताराम ने उसे भी हाथ मुक्का से मारपीट किया है। जबकि बैकुण्ठ धाम कैलाश चौक निवासी चंदू चंदेल ने रिपोर्ट की है कि अनुभव व तेजस्वी शुक्ला ने शराब पिया और रूपये देने पर विवाद करने लगे। दोनों ने एक राय होकर मैनेजर चंदू को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव सीताराम करने आए स्टाफ सीताराम को भी मारा। चंदू के गले और चेहरे में, तेजस्वी के घुटने, पीठ, कंधे में चोट लगी है। इस मामले में चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।